टास्क फोर्स के लिए हर महीने पांच स्कूलों की जांच अनिवार्य
कौशांबी 

*टास्क फोर्स के लिए हर महीने पांच स्कूलों की जांच अनिवार्य*
*कौशांबी 
परिषदीय स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना और पठन-पाठन का निरीक्षण करने के लिए टास्क फोर्स की टीम गठित की गई है। इन्हें महीने में पांच स्कूलों का निरीक्षण करना अनिवार्य होगा। निरीक्षण का पूरा विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। शुक्रवार को एसडीएम ने टास्क फोर्स टीम के साथ बैठक कर 19 बिंदुओं पर उन्हें जानकारी दी। 
डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स में सीडीओ, सीएमओ, डीआइओएस, डीपीओ, बीएसए सचिव, डीएसओ, डीडीओ, पीडी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी को रखा गया है। इसी तरह ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स में एसडीएम, बीडीओ, बीईओ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, नायब तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक तथा एसडीएम की तरफ से नामित अन्य अधिकारी शामिल हैं। दोनों टास्क फोर्स का गठन तो शासन के निर्देश पर पूर्व में ही हुआ था। लेकिन, यह सक्रिय नहीं थी। अब शासन ने टास्क फोर्स को हर माह पांच स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। यह टीम मध्याह्न भोजन योजना के साथ ही स्कूलों में पठन-पाठन का स्तर भी देखेगी। एसडीएम आकाश सिंह ने शुक्रवार को बैठक के दौरान टीम को निर्देशित किया है कि ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की समिति के प्रत्येक सदस्य हर माह अपने विकास खंड के पांच विद्यालयों का निरीक्षण करें और प्रेरणा एप पर अपलोड करें। मिड-डे मील योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मेन्यू के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। स्कूल का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का है। विद्यालय अवधि में 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों की उपस्थिति और इस दौरान विद्यालय अवधि में गेट बन्द रखे जाने की स्थिति का निरीक्षण, कालाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालय में किचेन शेड के साथ 19 पैरामीर के पूर्ण होने का निरीक्षण, विद्यालय में मीनू के अनुसार एमडीएम बनवाने व वितरित कराने की स्थिति का निरीक्षण, सोमवार को फल वितरण, बुधवार को दूध वितरण एवं गुरुवार को इकस्ट्रा न्यूट्रिशन के रूप में चिक्की चना-गुड, बाजरे का लड्डू आदि वितरित किये जाने की स्थिति, खाद्यान की उपलब्धता का निरीक्षण समेत अन्य बिन्दु पर टीम को दिशा निर्देश दिया।
यूपी से पवन मिश्रा की रिपोर्ट