भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
गौचर / चमोली।              रिपोर्ट
ललिता प्रसाद लखेड़ा 
*भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई  कार्यक्रम आयोजित* 
       भारतीय जनता पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस के तहत चलने वाले कार्यक्रमों के क्रम में आज गांव/ बस्ती चलो अभियान के कार्यक्रम में बूथ नंबर- 12 बड़ागांव के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। पंचायत भवन का भ्रमण किया। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चर्चा की, बस्ती संपर्क किया एवं पंचायती चौक में बूथ अध्यक्ष श्री कृष्णा कमदी जी  की अध्यक्षता में चौपाल लगाई! चौपाल में स्वच्छता के संबंध में चर्चा की एवं उपस्थित जनता तथा भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं से मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत कर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने मे सहयोग की अपील की! 
                 इस मौके पर  सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने एवं राष्ट्र को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया! इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि के रूप में कृष्णमणि थपलियाल जी, पूर्व नगर महामंत्री श्री अंशुल गुजवाण जी बूूथ अध्यक्ष कृष्णा कमदी जी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री हरीश भंडारी जी, श्री कुशाल कमदी जी, बड़ागांव के गाणियां श्री गोपाल थपलियाल जी, भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती दीपा कोहली जी, छात्र नेता श्री अंकेश रावल जी, श्री अंकित फरस्वाण जी श्री हितेश रुपवाल जी, राजकीय इंटर कॉलेज बड़ागांव के छात्र-छात्राएं, सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव के प्रधानाचार्य श्री असवाल जी, विद्यालय परिवार के अध्यापक/ अध्यापिकाएं, विद्यालय के नन्हे मुन्ने भैया बहन एवं बड़ी संख्या में गांव की मातृशक्ति उपस्थिति रही!   
    सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में सफाई अभियान में प्रतिभाग एवं सहयोग जी करने के लिए विद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य श्री असवाल जी  एवं समस्त उपस्थित जनों का के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।