गौचर / चमोली। रिपोर्ट
ललिता प्रसाद लखेड़ा
नगरपालिका क्षेत्र गौचर के एक मात्र प्राचीन भगवान रघुनाथ जी के मंदिर में आयोजित शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुगण भाग लेते हुऐ कथा का आनन्दमयी श्रवण कर रहे हैं।
कथा वाचक पंडित आचार्य शैलेन्द्र सती ने शिवपुराण कथा के आठवें दिन भगवान शिव के द्वारा गणेश व कार्तिकेय को पृथ्वी की परिक्रमा करने की आज्ञा देना, गणेश जी द्वारा अपने माता-पिता की पूजा, तथा शिव शंकर द्वारा गणेश जी की परिक्रमा को श्रेष्ठ बताना, गणेश जी का विवाह विश्वरूप की पुत्री सिद्धि बुद्धि के साथ करना और गणेश जी के विवाह की बात को सुनकर कार्तिकेय जी का क्रौंच पर्वत पर जाना तथा भगवान शिव का त्रिपुर पर विजय करना और देवों के द्वारा भगवान शिव को त्रिपुरारी नाम से पुकारना आदि की कथा का प्रवचन किया गया। जिसे भक्तों द्वारा आनान्दित होकर श्रवण किया गया ।
इस मौके पर मंदिर के बाबा रामनारायण दास जी के अलावा अरूण मिश्रा, हरीश मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, भीम सिंह गुसाईं, सहित श्रद्धालुगण मौजूद थे।