पथरिया दमोह से मुकेश दुबे की रिपोर्ट
लघु अयोध्याधाम पथरिया के , श्री देवसंकटमोचन हनुमानजी मंदिर में, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री तुलसीदास जी की जन्म जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुवात गोस्वामी जी की प्रतिमा के पूजन से हुई। पूजन पश्चात श्री रामचरितमानस पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता , शहर के शासकीय और अशासकीय शालाओं मध्य आयोजित हुई, इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का उत्साह और ज्ञान देखने लायक था। कोई भी टीम किसी से कम नही, सभी ने खूब मानस की चौपाइयों का गायन किया। एमएलबी स्कूल, डीके शिक्षा निकेतन और सरस्वती शिशु मंदिर,क्रमशः प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल हुए।
कार्यक्रम में शहर के अनेक विद्यालयों के बच्चे, शिक्षक, गणमान्य नागरिकों और भक्तों , जनमानस की भीड़ रही। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र गुरु जी ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन पर विचार रखे व कार्यक्रम में आए छात्र -छात्राओ का उत्साह वर्धन करते हुए सभी बच्चों से नित्य रामचरित मानस पड़ने की बात कही,
कार्यक्रम में पंडित अवधेश बडगैया जी उसके साथ पंडित मयूरेश बिदोलिया, पंडित रमाकांत रमाशंकर पौराणिक, पंडित सौरभ मिश्रा कार्यक्रम संचालित कराने में विषेश सहयोग रहा,जिसकी नगर के लोगों द्वारा सराहना की गई,
कार्यक्रम में आज विषेश रूप से सम्मिलित स्कूलो में डी के शिक्षा निकेतन,हाई स्कूल,एम एल बी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर, उत्कृष्ट विद्यालय पथरिया के छात्र -छात्राओ द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता में भाग लिया,
कार्यक्रम का कुशल संचालन पंडित बृजेश तिवारी जी द्वारा किया गया