गौचर / चमोली। रिपोर्ट ललिता प्रसाद लखेड़ा
ऋषिकेश - बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपल कोटी और जोशीमठ के मध्य वर्षों से सुगम यातायात में बाधक बने पागल नाला में अब सुरंग का निर्माण कर यातायात को सुगम बना दिया जायेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास (एनएचआईडीसीए) की ओर से भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को भेजे गये प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब विभागीय स्तर पर इसकी डीपीआर बनाई जा रही है। आलवेदर रोड परियोजना कार्य से बदरीनाथ हाईवे अधिकांश जगहों पर सुगम हो गया है लेकिन पागल नाला में स्थिति नहीं सुधरी है। यहां पूर्व में सीमा सड़क संगठन और अब राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परिवहन निगम की ओर से जो भी सुधारात्मक कार्य किये गये है वे बरसात में बह गये। इस वर्ष टीएचडीसी की ओर से नाले से विष्णु गाड जल विद्युत परियोजना की सुरंग का मलवा डंप किया था रहा है। इससे यहां हाईवे चौड़ा तो हों गया है लेकिन अब बरसात में यहां मलवे के बह जाने और दलदल होने का खतरा बना हुआ है।
एनएचडीसीएल के डीजेएम सुशील बर्मा ने बताया कि पागल नाला में सुरंग निर्माण को लेकर बीते वर्ष सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मंजूरी मिल गई है। अब इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। जल्द ही यह कार्य भी पूरा हो जाएगा। सुरंग निर्माण में देरी नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल नाले का उपचार भी शुरू कर दिया गया है।