कटनी -फिनो बैंक वसूल रही ग्रामीणों से अधिक पैसे
कटनी -फिनो बैंक वसूल रही ग्रामीणों से अधिक पैसे , आधा दर्जन से अधिक महिलाए लगा रही थानाके चक्कर, प्राइवेट छोटी फाइनेंस बैंक के चक्कर मे कटनी जिले के बहुत से लोग,लोन के नाम पर इन बैंक के मकड़ जाल मे फसेहुए है!2018 मे फिनो स्माल फाइनेंस बैंक से 9 लोगो ने समूह बना कर 25 से 35 हजार तक का लोन लिया था जिसकी किस्त हर हफ्ते एजेंट के द्वारा 2 हजार रूपये इन समूह की महिला से लेकर जाता था इस तरह सन 2020 तक महिलाओ के द्वारा लोन का पूरी रकम चुकता की गई परन्तु फिनो बैंक द्वारा मध्यप्रदेश शासन से मिलने वाली लाडली बहना की रकम 1250 रूपये और इन महिलाओ की मजदूरी जो इनके खाते मे आती ह वह फिनो बैंक द्वारा काटी जा रही ह जिसकी शिकायत लेकर सभीसमूह की महिलाओ द्वारा माधव नगर थाना पहुंच कर शिकायत देकर न्याय की मांग की है माधव नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता द्वारा आश्वासन दे कर इन सभी को चलता किया गया है इन महिलाओ को कब न्याय मिलेगा या फिर इनकी शिकायत ठन्डे बस्ते मे रह जाएगी यह देखना अभी बाकि हैयह सभी महिला ए स्लिम ना बाद की निवासी है