मृतक जितेंद्र पाल की निर्मम हत्या की जांच कर सजा दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम गिड़ा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
*मृतक जितेंद्र पाल की निर्मम हत्या की जांच कर सजा दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम गिड़ा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

वागा राम बोस की रिपोर्ट


परेऊ@बाडमेर मृतक जितेंद्र पाल मेघवाल की निर्मम हत्या की जांच कर सजा दिलाने एवं आर्थिक सहायता व आश्रितों को सरकारी नौकरी दिलाने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम गिड़ा तहसीलदार को बहुजन समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।बहुजन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से मृतक जितेंद्रपाल पुत्र देवाराम मेघवाल निवासी बारवा तहसील बाली जिला पाली की 15 मार्च को हत्या कर दी गई थी। पीड़ित अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब परिवार से हैं जिससे न्याय दिलाने को लेकर विभिन्न संगठनों व बहुजन समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए नगद राशि देख कर आर्थिक सहयोग करने व परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने व फास्टट्रैक न्यायालय में मुकदमे की कार्रवाई करवा कर अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जाने को लेकर व आए दिन हो रहे अत्याचारों को मध्य नजर रखते हुए सरकार द्वारा कठोर कदम उठाया जाए।इस सम्बंध में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से मांग की तथा बहुजन समाज के लोगों ने सरकार से मांग की समय रहते विभिन्न मांगों को नहीं माना तो आने वाले दिनों में बहुजन समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। आरएमपी  गिडा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल परिहार,वागाराम बोस, पुखराज वेगड़, काना राम कड़वासरा, टाऊराम जोगसड, वालाराम परिहार,किरताराम बरवड, खुशाल अणखिया, नरेश वेगड़, मगराज बोखा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।