*राज्य स्तर योगा ओलंपियाड में बाड़मेर उपविजेता*
बाड़मेर से वागाराम मेघवाल की रिपोर्ट
बाड़मेर: स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय स्कूल अंग्रेजी माध्यम स्टेशन रोड़ बाड़मेर की टीम ने स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल दूदू, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में सीनियर वर्ग छात्र में उपविजेता रही। तथा विद्यालय के छात्र सत्यम ने एकल प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल जीता, बाड़मेर पहुंचने पर विद्यालय प्रिंसिपल चेना राम तथा समस्त स्टाफ ने टीम प्रभारी एवम योग प्रशिक्षक सवाई सिंह राजपुरोहित तथा विद्यार्थियो सत्यम व शिवम को माला पहनाकर सम्मानित किया, इस अवसर पर लेखराज चौधरी, पीटीआई गोपाल सिंह मगरा, महेंद्र सिंह राठौड़, करना राम चवा, ओम प्रकाश शर्मा कैलाश सिंह, दुर्गेश जानी, सरिता चौधरी, कविता चौधरी, नेहा चौधरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे, प्रिंसिपल चेना राम ने बताया कि योग खेल के साथ साथ व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी उपयोगी है।