राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह।
*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह।*
 
कानासर में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह एवं पूर्व विद्यार्थी परिषद सम्मान एवं भामाशाह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि शिव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा की उपस्थिति में हुआ।  कानासर सरपंच लक्ष्मण प्रसाद परिहार तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरजीराम बामणिया उपस्थिति रहे। इस भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम में भामाशाह  रूगाराम गोदारा ने अपने सुपुत्र स्वर्गीय घमंडाराम राम पटवारी की स्मृति में एक लाख रुपए मंच का टीन शेड के निर्माण, अमृत बालवा व पूराराम गोदारा द्वारा एक वाटर कूलर शीतल पेयजल हेतु, मोहनराम बामणिया की तरफ से सभी आगंतुकों को बैग व स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं भाटिया गैस एजेंसी की तरफ से 5 पंखों की घोषणा विद्यालय के लिए की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  द्वारका प्रसाद ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की भी आवश्यकता पर जोर दिया इसके अलावा विद्यालय नवा चारों में शिव के सभी विद्यालयों में प्रोजेक्टर शिक्षण शुरू करने की बात कही प्रधानाचार्य जयराम जाट ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए अपने अमूल्य समय के लिए आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चे और ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच  संचालन व्याख्याता भोमाराम गोदारा व अध्यापक चन्दनाराम परिहार  ने किया।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट