बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।
विश्व क्षत्रिय परिषद के द्वारा आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जहां क्षत्रिय समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में क्षत्रिय समाज के बच्चों को शिक्षित होने का आह्वान किया गया। बैठक में चर्चा करते हुए क्षत्रिय समाज के लोगों ने कहा कि हमें अपने बच्चों (जिसमें लड़के-लड़कियां सभी शामिल हैं) को उच्चतर शिक्षा दिलानी चाहिए और उनकी शिक्षा और पूर्ण रूप से जोर देना चाहिए। हमारी शिक्षा अगर अच्छी होगी तो हम अच्छे पदों पर कार्यरत होंगे । हमारे शिक्षित बच्चों को यूपीएससी जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए ताकि प्रशासन में हमारा नाम और योगदान हो। जीवन स्तर ऊंचा उठ सके और उनकी आय में वृद्धि हो।
अगर हमारी शिक्षा अच्छी होगी देश विदेश में क्षेत्रीय समाज का नाम गूंजेगा। इसके साथ साथ समाज के लोगों ने यह भी कहा कि दहेज प्रथा एक बुरी बीमारी है इस बीमारी को भी खत्म करना चाहिए दहेज लेना देना बंद करके समाज में नई जागृति उत्पन्न करनी चाहिए।
जानकारी देते हुए विश्व क्षेत्रीय परिषद के जिला मीडिया प्रभारी
जयबीर राणा थंबड़ ने बताया कि क्षत्रिय समाज के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए शीघ्र एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षित होने के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने व उन्हें समाप्त करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक राणा मुलाना, (जिला मीडिया सह प्रभारी विश्व क्षेत्रीय परिषद) भी साथ मौजूद थे।
इस मौके पर सुरेंद्र राणा, विक्रम राणा दफरपुर, परविंदर राणा थंबड़, रामभूल राणा, राम सिंह राणा, सतपाल राणा, कुलदीप राणा, विक्की शर्मा बराड़ा सहित क्षत्रिय समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।