वनाग्नि को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन
चमोली उत्तराखंड              वनाग्नि को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली


सीपी भट्ट पर्यावरण और विकास केन्द्र और सहयोगी संगठनों की ओर से वनाग्नि को रोकने हेतु चलाई गई जागरूकता यात्रा चौथे दिन सोमवार को थराली में समाप्त हुई
    थराली नगर पंचायत सभागार  मे सी.पी.भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र के तत्वावधान में आयोजित इस समापन गोष्ठी में  बद्रीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे थराली नगर पंचायत की अध्यक्ष दीपा देवी भारती समेत मध्य पिण्डर रेंज ओर अलकनंदा रेंज थराली के वनक्षेत्राधिकारियो ने भी शिरकत की 
 सीपी भट्ट पर्यावरण विकास केंद्र  के वक्ताओं ने पर्यावरण सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने वनाग्नि के कारणों इनकी रोकथाम को लेकर यात्रा के पड़ावों पर रुककर लोगो से से बातचीत की उनकी राय ली और जिसमें सामने आया कि लगभग 95 प्रतिशत वनाग्नि के लिए मानवजनित कारण जिम्मेदार हैं उन्होंने कहा कि वनों को आग से बचाने हेतु सभी के सामुहिक प्रयास जरूरी है जिसके लिये सभी को आगे आना होगा और वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे लाना होगा 
     वहीं समापन सभा मे आये वन सरपंचों ,वन विभाग कर्मियों और आमजनों ने जंगलों में आग न लगने देने का एकमत से संकल्प लिया गया
  डीएफओ बद्रीनाथ सर्वेश दुबे ने कहा कि जंगल हमारे जीवन का आधार है। यदि ये नष्ट होते हैं तो हमारा जीवन का आधार ही लुप्त हो जाता है। इसलिए जंगलों को बचाना हम सबका दायित्व  बनता है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती बद्रीनाथ बन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे पर्यावरण प्रेमी विनय सेमवाल सीपी भट्ट के ट्रस्टी मंगला कोठियाल पर्यावरण प्रेमी रमेश थपलियाल वरिष्ठ पत्रकार राकेश सती वृक्ष मित्र हरिश्चंद्र सोनी वन पंचायत सरपंच महिपाल सिंह रावत सहित सहित दर्जनों पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे