सेंट्रल सिन्धी पंचायत का होली मिलन सम्पन्न सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी गठित मनोहर लाल वाधवानी अध्यक्ष बने
सतना : गुरुवार 17 मार्च को श्री झूलेलाल मन्दिर में होली मिलन कार्यक्रम के उपरांत सन्माननीय समाज की उपस्थिति में समाज के अनुभवी वरिष्ठ जनों द्वारा आपसी सामजंस्य एवम समाज की सहमति के साथ पंचायत के पदाधिकारी मण्डल का मनोनयन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ सेंट्रल सिन्धी पंचायत की मेन बाडी के साथ साथ 4 ज़ोन , संरक्षक मण्डल एवम न्याय समिति का भी गठन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमे मख्य रूप से अध्यक्ष श्री मनोहर लाल वाधवानी जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल कामदार जी, महामंत्री श्री मनोहर लाल आरतानी जी , मंत्री रूपेश वलेचा जी, कोषाध्यक्ष श्री गुरमुख बांगा जी, मीडिया प्रभारी किशोर वलेजा जी , ज़ोन प्रचार प्रभारी श्री राजकुमार बजाज जी मनोनीत किये गए समाज के हर परिवार तक संस्था की सेवाएं सुचारू रूप से सुलभ हो सके , इसलिये शहर के चार ज़ोन की जिम्मेवारी वास्ते चार उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई , जोन 1 श्री अशोक वसानी जी , जोन 2 श्री गिरधारी लाल सोनी जी , ज़ोन 3 श्री जितेंद्र साबनानी जी , ज़ोन 4 श्री विनोद गेलानी जी ।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया