गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए बस में देशी गाय लेकर निकला गौभक्त
गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए बस में देशी गाय लेकर निकला गौभक्त
हल्दीघाटी से शुरू होकर देशभर में करेगा यात्रा
बराडा़ (जयबीर राणा ) 
पूरा देश गाय को माता कहता है और गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए लोग लगातार मांग करते आ रहे हैं। लेकिन एक गौभक्त ऐसे भी हैं जो गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने के मांग को लेकर अकेले ही देश के भ्रमण पर निकले हैं जो कि गावं गावं जाएगा और वह भी साथ में गाय लेकर। साधु के वेश में एक गौभक्त बस लेकर गांव बराड़ा के सोहाना पहुंचा तो देखते ही देखते लोग उनके पास जुट गए। अपनी पहचान न बताते हुए उक्त साधुवेश ने कहा कि वह गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए लगातार कार्यरत हैं। इसके लिए वह बस में देशी गाय को साथ लेकर यात्रा पर निकले हैं और लोगों को इसके बारे में संदेश दे रहे हैं। बस में गाय के लिए स्पेशल केबिन बनाया गया है, जिसमें गाय के खाने-पीने का भी प्रबंध किया गया है। सोहाना की महाराणा प्रताप धर्मशाला में सुखबीर सिंह नंबरदार, हुक्म सिंह, आदर सिंह, सतीश राणा, अशोक राणा समेत अन्य ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनकी इस यात्रा को समर्थन भी दिया।
Popular posts
नर्मदापुरम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत
चित्र
स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे चल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध धंधा, खतरे में मरीजों की जान
चित्र
बावन गढ़ो में एक बधाण गढ़ी में सब कुछ होते हुए भी पर्यटन से अछूती                                        
चित्र
राजकीय पालीटेक्निक गौचर में नव प्रवेशी छात्र - छात्राओं का हुआ स्वागत, संस्थान के नियमों के बारे में दी गई जानकारी
चित्र
मनरेगा बदल रही है ग्राम पंचायत पावरझण्डा के 180 किसानों की तकदीर (खुशियों की दास्तां)
चित्र