बराड़ा, 14 मार्च (जयबीर राणा थंबड़): बराड़ा में आंगनवाडी वर्कर-हैल्पर युनियन की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें ब्लॉक बराड़ा की वर्करों व हैल्परों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से खंड इकाई बराड़ा का गठन किया गया। जिसमें अंजु बाला चहलमाजरा को खंड प्रधान चुना गया तो सोनिय ठाकुर निवासी खानपुरा को उप प्रधान का कार्यभार सौंपा गया। कमेटी में नीलम को सचिव, गुरमेल कौर को कोषाध्यक्ष, रेखा को संगठन सचिव, पूजा गोयल प्रैस सचिव, ऊषा को कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया गया। इसी प्रकार से कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हरबीर, परमजीत कौर, सुदेश रानी, सोनिया चौहान, सुनीता, सपना, कुशला व नीलम को जिम्मेदारी सौंपी गई।
फोटो कैप्शन: 14 बराड़ा 1: बैठक में भाग लेते हुए आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर