सतना। कारगिल ढाबा के पीछे नहर में डूबे हुए अमित गुप्ता की तलाश आज भी जारी थाना प्रभारी कोलगवां एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर तलाशी कार्य कर रही है। कल होली खेलने के बाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ अमित गुप्ता नहाने के लिए नहर में आया था। पुलिस ने चेतावनी के फ्लेक्स भी लगाए थे इसके बावजूद निर्देश को नहीं मानते हुए नहर में नहाने के लिए गए थे चारों युवक।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया