असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग 


वागाराम बोस 


  परेऊ@ बाड़मेर सणतरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित चौराहे पर भारत रत्न ,संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से सर्कल की स्थापना कर उस पर बाबा साहब की तस्वीर भीम आर्मी गिड़ा ब्लॉक की ओर से स्थापना की गई।जिसको बोर्ड को किसी असामाजिक तत्वों का नीचे गिराकर बाबा साहब की तस्वीर का अपमान किया जिससे दलित समाज की भावना को आहत किया साथ ही सामाजिक सौहार्द की भावना को खत्म कर अशांति फैलाने की कोशिश की गई।वही भीम आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष भरत बोस ने जानकारी देते हुए कहा कि इसकी जानकारी सोशल मिडिया के द्वारा मेरे को होने पर मेरे द्वारा मौका स्थल पर जाकर देखा तो बाबा साहब से बना बोर्ड व तस्वीर जमीन पर गिरे पड़े थे।असमाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  कानूनी कार्यवाही की गिड़ा पुलिस से  मांग की है।इस दौरान भरत बोस,खुशाल अणखिया,अशोक बिखोडाई,हरिश लापुदडा,राजु   बामनिया, हरिश खोखसर,माना खोखसर, टिकम बामनिया, जीतु अणखिया, सुरेश गिडा, प्रकाश अणखिया सहित भीम आर्मी के सदस्यो ने कार्यवाही की मांग की।