निरीक्षण के दौरान शराब की दुकानों पर कमियां मिलने पर सीओ ने जताई नाराजी
निरीक्षण के दौरान शराब की दुकानों पर कमियां मिलने पर सीओ ने जताई नाराजी

जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म में सीओ जसराना देवेंद्र सिंह ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ जसराना एवं कस्बा पाढ़म की अंग्रेजी, देशी एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टाक रजिस्टर भी चेक करते हुए शराब के दामों में ओवर रेटिंग न हो। एसडीएम ने कहा कि दुकानों पर साफ सफाई होनी चाहिए। चेतावनी दी कि अगर कोई अनियमितता पायी गई तो दुकानों को सीज कर दिया जाएगा। सीओ ने पुलिस टीम व आबकारी विभाग को शराब की दुकानों की नियमित चेकिंग करते रहने को कहा। सीओ देवेंद्र सिंह ने कहा कि होली के मद्देनजर सरकारी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया है। दुुकानों के निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर उन्हें दूर करने का निर्देश दिया है। अवैध शराब की बिक्री मिलने पर कडी से कडी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट कैलाश राजपूत
Popular posts
नर्मदापुरम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत
चित्र
स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे चल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध धंधा, खतरे में मरीजों की जान
चित्र
बावन गढ़ो में एक बधाण गढ़ी में सब कुछ होते हुए भी पर्यटन से अछूती                                        
चित्र
राजकीय पालीटेक्निक गौचर में नव प्रवेशी छात्र - छात्राओं का हुआ स्वागत, संस्थान के नियमों के बारे में दी गई जानकारी
चित्र
मनरेगा बदल रही है ग्राम पंचायत पावरझण्डा के 180 किसानों की तकदीर (खुशियों की दास्तां)
चित्र