जिले के सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम बदुद में कब्रस्तान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग फिर मुख्यालय पहुची है। बुधवार को मुस्लिम समाज के सदर सहित समाजजन कले7 एवम एसपी ऑफिस पहुचे। यहां शिकायती आवेदन सौपकर बताया कि खसरा नंबर 119 रकबा 0.053 हेक्टेयर की भूमि में कब्रो को तोड़कर कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे है। रोकने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। इस भूमि पर वर्षो से कब्रस्तान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। समाजजनों ने खसरा नंबर 119,120,121 के खसरा नंबर की भूमि कब्रस्तान की लिये सीमांकित कर बाउंड्रीवाल कराई जाय, जिससे विवाद खत्म हो सके।
जिले के सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम बदुद में कब्रस्तान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग