अमित गर्ग के निवास स्थान पर हुई आम आदमी पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक
अमित गर्ग के निवास स्थान पर हुई आम आदमी पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक                                         बराड (जयबीर राणा थंबड )  बराड अन्ना आंदोलन के समय से जुड़े आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट अमित कुमार गर्ग के निवास स्थान बराड़ा में आम आदमी पार्टी की ब्लॉक स्तर की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री गुरु चरण सिंह  ने की । मीटिंग में पंजाब में आम आदमी पार्टी को माननीय अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मिली प्रचंड जीत पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता एडवोकेट अमित कुमार गर्ग ने बताया कि अब समय बदल चुका है, नई पीढ़ी पढ़ी लिखी है जो अपनी नजर से दुनिया देखती है इसलिए अब जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता और यही कारण था कि देश की जनता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को देखा कि  अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कैसे दिल्ली में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व विश्वस्तरीय सुधार हुआ, जनता से प्राप्त हुए करो से नेताओं ने अपनी जेबें न भरकर दिल्ली की जनता को फ्री बिजली पानी के रूप में वापिस किया और उसी का परिणाम था कि पंजाब की जनता ने पंजाब में पूर्णबहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई । गर्ग ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी भविष्य में भी जनता के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने के लिए कटिबद्ध है और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर जनता के हित के लिए हर जरूरी कार्य करेंगी । आज पार्टी के कार्यों व विचारधारा से प्रभावित होकर बराड़ा ब्लॉक के कई गांवों के लोगों ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा। इस मौके पर प्रभजोत धनोरी,मोहन लाल, छतर पाल, रणबीर सिंह काकरकुंडा, राजेश शर्मा व अन्य शेर पुर सुलखनी, राजकुमार नगरा हनुमान कॉलोनी बराड़ा, पवन बिनजलपुर, गुरदेव राय, सुरेश, संदीप गर्ग, मुकेश मित्तल बराड़ा, संजीव होली और भी भारी संख्या में आस पास के गांव के लोगों ने आम आदमी पार्टी को जॉइन किया।
Popular posts
नर्मदापुरम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत
चित्र
स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे चल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध धंधा, खतरे में मरीजों की जान
चित्र
बावन गढ़ो में एक बधाण गढ़ी में सब कुछ होते हुए भी पर्यटन से अछूती                                        
चित्र
राजकीय पालीटेक्निक गौचर में नव प्रवेशी छात्र - छात्राओं का हुआ स्वागत, संस्थान के नियमों के बारे में दी गई जानकारी
चित्र
मनरेगा बदल रही है ग्राम पंचायत पावरझण्डा के 180 किसानों की तकदीर (खुशियों की दास्तां)
चित्र