बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।
विश्व क्षत्रिय परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरि सिंह चौहान व पदम सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक परिपत्र जारी कर मुलाना के समाजसेवी अशोक कुमार चौहान को जिला अंबाला का सह मीडिया प्रभारी नियुक्त करने पर पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने आभार प्रकट किया है।
विश्व क्षेत्रीय परिषद के जिला अंबाला मीडिया प्रभारी जयबीर राणा थंबड़ ने बताया कि संगठन ने गत काफी समय से अशोक चौहान द्वारा संगठन को प्रदत सेवाओं तथा क्षत्रिय धर्म की अनुपालना के दृष्टिगत उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपते हुए हर्ष का अनुभव किया है। आशा है कि अशोक चौहान की इस पद पर नियुक्ति से संगठन को और विस्तार तथा संगठित करने के काम में गति मिलेगी तथा वह अपना बढ़-चढ़कर योगदान देंगे। इसके अतिरिक्त संगठन के नियमों की पालना करते हुए इस पद की गरिमा व सम्मान को अक्षुण्ण बनाए रखेंगे। उन्होंने अशोक चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनके योगदान की भूरी भूरी सराहना की। अशोक चौहान ने परिषद के संस्थापक सेन्थिल पौन्नस्वामी, स्वामी अध्यक्ष राज शेखावत उपाध्यक्ष हरि सिंह चौहान आदि पदाधिकारियों एवं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए सभी के सहयोग से उन पर जताए विश्वास पर पूरा उतरने का संकल्प दोहराया तथा पूरी तन्मयता एवं क्षमता से कार्य एवं प्रदत्त लक्ष्य को प्राप्ति के लिए सदैव तत्पर रहने का विश्वास प्रकट किया। इस मौके पर मुलाना क्षेत्र से हरदीप राणा ,सतीश राणा,लक्की राणा,सतनाम सिंह,सुरेंदर पूर्व सरपंच गोकलगढ़ आदि ने अशोक कुमार मुलाना की नियुक्ति पर उनको बधाई दी