खरगोन मे गुरुसिंघ सभा के प्रवक्ता राजू चावला ने अपना जन्मदिन निराश्रित बच्चो के बिच मनाया और लोगो को प्रेरित किया।
बता दे भोकले कालोनी स्थित खुशहाली निराश्रित बाल आश्रम परिवार पहुँचा जहाँ केक काटकर उन्होंने ने बेसाराओ की समस्या दूर करने का वचन लिया।
इस दौरान आयोजन में शामिल हुये पुलिस अधीक्षक सिधार्थ चौधरी ने राजू चावला और उनके परिवार की इस पहल की तारीफ़ करके बताया की आमजन के सहयोग से समाज को आगे ले जाया जा सकता है।इस मौके पर अशोक महाजन ,शवेता चौधरी,डाक्टर रमेश निमा सहित मोमीस ग्रुप ,रोटरी कल्ब के सदस्य ओर नागरिक मौजुद रहै ।