कौशाम्बी की खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुजीत कुमार ने मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बैठक की।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियां से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भली-भॉति अध्ययन कर निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक मतगणना सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियां को आवश्यक जानकारियॉ भी दी गयी। बैठक में बताया गया कि विधानसभावार ई0वी0एम0 की 14-14 टेबल पर मतगणना की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, सभी उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मतगणना कार्मिकों को दिनांक 07 मार्च 2022 को सम्राट उदयन सभागार में 02 पालियों में प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम पाली का प्रशिक्षण पूर्वान्ह 11 बजे से 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक दिया जायेगा। मतदान कार्मिकों को दिनांक 09 मार्च 2022 को अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक सम्राट उदयन सभागार में द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट