खरगोन
महाशिवरात्रि पर मंगलवार को समूचा शहर शिव भक्ति में रमा नजर आया। शिवालयों में जहाँ पूजन, अभिषेक हुए, वही मंदिर समितियों ने शिव बारात, पालकी यात्राएं भी निकाली। महांकाल सेवा समिति द्वारा टेगौर पार्क क्षेत्र से महादेव की बारात निकाली गई। बारात में डीजे और ढोल-ताशे की धुन पर भक्त झूमते रहे।
टैगोर पार्क स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से महादेव की बारात निकली। महादेव की बारात में मुख्य झांकी सहित दो झांकियां शामिल थी। इसके अलावा बारात में अघोरी, राधाकृष्ण के रूप में सजे कलाकार एवम आदिवासी नृत्य दल आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा के नगर भृमण के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर फलाहारी एवम जलपान की व्यवस्था के साथ पुष्वर्षा भी की गई। रात्रि में समिति द्वारा मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।