खरगोन। महाशिवरात्रि पर मंगलवार को मुख्यालय पर तिरुपति बालाजी भक्त मण्डल के तत्वावधान में भव्य नर्मदा चुनरी यात्रा और सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन का आयोजन किया। इस धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल नजर आया। सुबह 9 बजे से महिला, पुरुष, बच्चे सुभीसी हॉस्पिटल परिसर पहुचने लगे। 10 बजे चुनरी पूजन के बाद सन्तो के सानिध्य ओर विधायक रवि जोशी की अगुवाई में जयकारों के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा का शुभारंभ हर हर नर्मदे, हर हर महादेव के जयकारों के साथ हुआ। धर्मध्वजा लहराते, भजन कीर्तन करते यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुई सिद्धि विनायक मंदिर पहुची। यहाँ से श्रद्धालुओं को वाहन के जरिये नर्मदा तट नावदातोड़ि ले जाया गया। विधायक रवि जोशी ने सपत्नीक नर्मदा पूजन कर मा नर्मदा को चुनरी अर्पित की। इसके बाद शालीवाहन मंदिर में सवा लाख पार्थिक शिवलिंगों का यात्रा में शामिल भक्तो ने पूजन कर धर्मलाभ लिया।
महाशिवरात्रि पर मंगलवार को मुख्यालय पर तिरुपति बालाजी भक्त मण्डल के तत्वावधान में