बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
श्रीमद् भागवत ज्ञान अमृत कथा का आयोजन रविवार 20 मार्च से सुपर ई कॉलोनी चर्च स्कूल के पास नायर ग्राउंड सारनी में होगा आयोजक लीलावती साहू, प्रकाश चंद्र साहू, दिलीप साहू, कृष्णा साहू , बादल साहू ने बताया की हमारे पिता स्वर्गीय श्री भैयालाल साहू की स्मृति में भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी क्षेत्रवासी भागवत कथा श्रवण करने सादर आमंत्रित है। श्रीमद् भागवत अमृत कथा का वाचन पंडित अविरल कृष्ण शर्मा के द्वारा किया जाएगा, जिसमें रविवार प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकलेंगी जिसके पश्चात भागवत कथा का शुभारंभ होगा। भागवत कथा प्रतिदिन 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। कार्यक्रम का समापन 26 मार्च शनिवार को 6 बजे भंडारा प्रसादी के साथ भगवत कथा का समापन होगा। आयोजक परिवार ने सभी क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है ।