आज दिनांक 12 मार्च 2022 को माखन नगर में नर्मदा पुरम आयुक्त महोदय श्री मालसिंह जी, कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज सिंह जी, जिला सीईओ श्री मनोज सरेआम जी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माखन नगर के नेतृत्व में जनपद परिवार, सचिव संगठन, रोज़गार सहायक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , एवं जन अभियान परिषद माखन नगर के सदस्यों द्वारा चौकाघाट गनेरा में पिस्टिया एवं एजोला निकालने का कार्य एवं घाट की सफाई की।
सफाई में पिस्टिया एवं एजोला एकत्रित किया गया एवं जिसे ग्राम पंचायत की सहमति से हरिकृष्ण नायक, उपयंत्री जनपद पंचायत द्वारा खरीदा गया। उक्त बिक्रि राशि ग्राम पंचायत को दी जाएगी। खरीद गया पुस्तिया एवं एजोला ट्राली से माखन नगर भेज गया ।सफाई अभियान प्रातः 09 बजे प्रारम्भ हुआ एवं 2कि मि लंबाई एवं 50 मी चौड़ाई औसतन में सफाई की गई।
सफाई अभियान में श्री संदीप जी डावर, सीईओ, हरिकृष्ण नायक उपयंत्री, राजू रैकवार जी, पीसीओ, हीरालाल गोस्वामी, सुरेंद्र तोमर, जिला अध्यक्ष सचिव संघ, रूप नारायण त्रिवेदी, सचिव, हरगोविंद यादव , सचिव, लालजी राम मीना, ओमप्रकाश यादव, नवल यादव, जीवन लाल यादव, दुलारे प्रसाद मलवॉय, निर्देश भार्गव, जयसिंह, तुलराम सनारे, प्रदीप शर्मा, सचिव एवं, मनोज मलवॉय , ब्रजेश अहिरवार, संतोष यादव, संदीप राजपूत, GRS संघ आदि शामिल हुए। जन अभियान परिषद के हर्ष तिवारी, सुरेश यादव, समाजसेवी लालता मीना, सोनू वशिष्ठ, महेंद्र तोमर, देवेंद्र केवट, प्रदीप जासोदिया, गनेरा से गणेशराम मंसूरिया, पावन पाल, अजीत झा, महेश परसाई वीरू यादव सहित अन्य नर्मदाप्रेमी उपस्थित रहे। दिया। इस अवसर पर नसीराबाद सरपंच कल्लू यादव, जगदीश यादव (उप सरपंच), भी उपस्थित रहे
RSS से श्री विक्रांत चौहन जी, राजेन्द्र जी राजपूत,अक्षय जी तिवारी,असीम जी गुप्ता 'दिगदर्शी जी सोनी 'निर्मल जी गोलछा,जुगल जी प्रजापति 'तरुण जी मोहित जी आदि कारसेवा में शामिल हुए।
उपरोक्त पिस्टिया एजोला का उपयोग श्री विक्रांत चौहान के सलाह पर हरिकृष्ण नायक उपयंत्री द्वारा कृषि कार्य हेतु जैविक पेस्टिसाइड, टॉनिक एवं फफूंद नाशक, जैविक खाद बनाने में माखन नगर में किया जाएगा ताकि किसान जैविक खेती की ओर बढ़ सकें। जलीय पिस्टिया एवं एजोला निकलने का कार्य अभी जारी रहेगा।
होशंगाबाद से राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट