ऐतिहासिक श्री नवग्रह मेले में शनिवार से दुकान आवंटन प्रक्रिया शुरू की गई। 10 मार्च से 10 अप्रैल तक लगने वाले मेले में करीब 409 दुकाने लगाई जाना है। नपा ने दुकान आवंटन में कई साल से हो रहे गड़बड़झालों को देखते हुए समान नीति लागू कर दी है। अब पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दुकानदारों को दुकानें दी जाएगी। पहले ही दिन करीब 200 आवेदन बाटे गए। हालांकि व्यापारियों की नाराजगी भी देखी जा रही है। हरीश गोस्वामी ने बताया कोरोना के चलते पिछले दो सालों से मेले नही लग पाए। अब लग रहे है तो नपा ने टैक्स बढ़ा दिया। दुकान को लेने के लिये करीब 32 प्रतिशत की टेक्स व्रद्धि की गई है जो कोरोना काल मे व्यापारियों के लिये कमर तोड़ने के समान है। नपा ने बताया गर्मी का समय होने से छाया, पानी आदि की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि निमाड़ का सबसे बड़ा पशु मेला भी लगता है जिससे
मेले में लाखों की भीड़ जुटने के कारण दुकानदार भी खूब मुनाफा कमाते है। इतना ही नहीं बिचौलिए फ्रंट में दुकाने लेकर बाहरी दुकानदारों को बढ़े हुए रेट में दुकानों का आवंटन कर देते है। जिससे बाहरी दुकानदारों को महंगे दामों पर दुकानें खरीदनी पड़ती थी। ऐसी शिकायतें लम्बे समय से चली आ रही है।