बराड़ा, 1 मार्च(जयबीर राणा थंबड़)
आजादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष में गत दिनों पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा के तत्वधान में जिला भिवानी में आयोजित 38 वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी 2022 में स्थानीय अनाज मंडी प्रधान उदयवीर सिंह विर्क के हैदर नामक घोड़े ने दूधिया दांत आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है। बछेरे के मालिक उदयवीर सिंह विर्क सुपुत्र सरदार कवरजीत सिंह विर्क ने बताया कि हरियाणा भैंस की मुर्रा नस्ल के लिए समस्त देश में विख्यात है। परंतु हैदर ने पशुधन कि अशव प्रजाति विशेष में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है ।उदयवीर सिंह विर्क के अनुसार मात्र 21 माह के हैदर नामक बछेरे ने गत वर्ष 2021 में पुष्कर राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय पशु प्रदर्शनी में मारवाड़ी ब्रीड के दूधिया दांत वर्ग में चौथे स्थान पर रहकर अपना लोहा मनवाया था ।उदयवीर सिंह विर्क ने हैदर की उचित देखभाल तथा भरण -पोषण के चलते भविष्य में नए-नए आयाम स्थापित करने तथा मारवाड़ी नस्ल का विश्व प्रसिद्ध स्टेलियन बनकर नया इतिहास रचने की उम्मीद जताई है। हैदर की इस शानदार जीत पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा ने बछेरे के मालिक उदयवीर सिंह को ₹21000 की नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया है । पशुपालन विभागीय अधिकारी डॉ सुखदेव सिंह राठी उपनिदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग भिवानी, डॉ एस .के. बामोरिया प्रबंध निदेशक हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड तथा डॉ बी .एस. लौय महानिदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा ने हैदर की जीत पर मालिक उदयवीर सिंह विर्क को बधाई दी