नर्मदा नदी में डूबने से हुई चार लोगों की मृत्यु पर जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायेगी। तहसीलदार श्री शैलेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि रविवार को नर्मदापुरम शहर के हर्बल पार्क घाट पर गए छह युवकों नहाने के दौरान डूब गए, जिनमें 4 युवकों की मृत्यु हो गई , अन्य 2 युवकों का राजस्व , पुलिस एवं होमगार्ड के अमले द्वारा रेस्क्यू कर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। श्री बडोनिया ने बताया कि कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार मृतकों के परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
मृतकों के परिजनों को प्रदान की जायेगी आर्थिक सहायता