परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट
पंच दशनाम जूना अखाड़ा अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वह परेऊ मठ के मठाधीश महंत श्री ओंकार भारती महाराज ने बुधवार को फाल्गुन शुक्ल पक्ष संवत 2078 होली पर्व पर भाई सारा का संदेश देते हुए चग बजाया साथ ही प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली की कामना की। अशोक शर्मा, रेखा राम लेगा,टीकू राम लेगा, पारसमल मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।