वागाराम बोस
परेऊ@ बाड़मेर
सणतरा से बालोतरा जाने वाली रसड़क मार्ग पर सणतरा सरहद में पाइप लाइन बिचाने के लिए सड़क के बीचो बीच खोदी गई खाई कार्य पूरा होने पर भी उसको बुरा नहीं गया था।वही मोटरसाइकिल सवार युवक मंगलवार रात्रि को सड़क मार्ग पर चलते हुए खाई में गिर गया।गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।वही बुधवार सुबह ग्रामीणों ने युवक के खाई में गिरे हुए देखा तो गिड़ा पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों ने बताया कि एचपीसीएल कम्पनी के द्वारा खोदी गयी खाई को बुरा नहीं गया था।जिसकी लापरवाही की वजह से एक युवक की जान चली गई। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा कंपनी के प्रति रोष प्रकट करते हुए शव को लेकर धरने पर बैठ गए। वही सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँची तथा सम्बंधित मामले की जांच में जुट गई। परिजन मुआवजे व नौकरी को लेकर अपनी मांगे नहीं मानने तक शव नहीं उठाने वह घटनास्थल पर धरना जारी रखने को लेकर पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया।