सतना। महा-शिवरात्रि के पावन पर्व से सतना जिले में हुआ वृक्षारोपण *महा-अभियान* का शुभारंभ।कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री तन्वी हुड्डा, जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित राव,अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही सहित जिले के अधिकारियों ने रोपे पौधे।
प्रातः 8 बजे कलेक्टर निवास के बाहर 11 पौधे रोप कर जिले मे पांच दिवसीय पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया