मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट ‘‘लाभकारी डेयरी फार्मिंग एवं पशु पालन प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों की क्षमता संवर्धन‘‘ के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे 3-3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
कृषि विज्ञान केन्द्र, तेपला अम्बाला के तत्वाधान में मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा प्रायोजित ‘‘लाभकारी डेयरी फार्मिंग एवं पशु पालन प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों की क्षमता संवर्धन‘‘ परियोजना के अंतर्गत ‘मुर्गी पालन ‘ विषय पर 3 दिवसीय कार्यक्रम 9 से 11 मार्च, 2022 तक आयेाजित किया गया। जिसका समापन आज केविके के सभागर में डा. उपासना सिंह, केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञाानिक एवं प्रधान की अध्यक्षता में किया गया। जानकारी देते हेुए प्रोजेक्ट के प्रभारी केन्द्र के वैज्ञानिक एवं पशुपालन विशेषज्ञ डॉ. नवीन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने की योजना के तहत भाकृअनुप -अटारी, जोधपुर के दिशा-निर्देश एवं केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञाानिक एवं प्रधान डॉ. उपासना सिंह के नेतृत्व में केन्द्र द्वारा श्रृखलांबद्ध क्रमानुसार 3-3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। ‘मुर्गी-पालन ‘ विषय पर 3 दिवसीय कार्यक्रम 9 से 11 मार्च, 2022 तक आयेाजित किया गया। जिसमें मुर्गीयों की नस्ल, रख-रखाव एवं खान-पान विषय पर जानकारी दी गयी। कोविड़ के मद्देनजर मास्क लगाना, प्रशिक्षण कैम्पस को साफ रखना एवं सैनेटाईजर इत्यादि का उचित प्रयोग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डा. सैनी ने बताया कि आगे भी एक प्रशिक्षण मार्च, 2022 तक सम्पन्न किये जाना हैं, इच्छुक पशुपालक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस प्रशिक्षण में 40 प्रतिभागी रहे। प्रशिक्षण के दौरान आर्म एंड हैमेर कम्पनी से डा अजय एवं डा. कम्बोज ,केन्द्र के कृषि प्रसार विशेषज्ञ डा. रमेश कुमार जी , डा. विक्रम धीरेन्द्र सिंह, विषय विशेषज्ञ पौध संरक्षक एवं श्री मती काजल , कार्यक्रम समन्वयक गृह विज्ञान , श्री धीरेन्द्र सिंह आर्या प्रोजेक्ट, सुश्री विशु , दामू प्रोजेक्ट भी उपस्थित रहे।