गणतंत्र दिवस पर दहशत फैलाने के आरोप में चार गिरफ्तार ,स्कूल ग्राउंड में खेल के दौरान गाड़ी से लगाए थे राउंड की तोड़फोड़
*गणतंत्र दिवस पर दहशत फैलाने के आरोप में चार गिरफ्तार ,स्कूल ग्राउंड में खेल के दौरान गाड़ी से लगाए थे राउंड की तोड़फोड़*

संवाददाता वागाराम बोस की रिपोर्ट


परेऊ/ बाड़मेर गणतंत्र दिवस पर और खेल के दौरान कुछ बदमाशों के गिड़ा थाना क्षेत्र के बाटाडू चौकी हल्के के रेवाली स्कूल में दो गाड़ीयो से राउंड लगाने व विद्यालय सामग्री तोड़फोड़ करने के आरोप में बोलेरो सहित चार आरोपी गिरफ्तार किए है। गिड़ा थानाअधिकारी बगड़ुराम विश्नोई ने बताया कि गत 26 जनवरी को दो अलग-अलग वाहनों में आठ 10 बदमाशों के स्कूल परिसर में गाड़ियों से राहुड लगाकर दहशत फैलाने व एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस संबंध में रेवाली निवासी लिखमाराम पुत्र मेगाराम ने 27 जनवरी को गिडा थाने में मामला दर्ज करवाया था कि आरोपी चनणा राम पुत्र ठाकराराम निवासी रेवाली व अन्य आठ लोग दो अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर आए और उन्होंने खेल के मैदान में आकर उपस्थित ग्रामीणों को डरा धमकाकर लोगों में दहशत फैला कर मारपीट की व खेल के मैदान में रखी टेबलो व  कुर्सियों को तोड़ तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरोपी चंनणा राम मय घटना में उपयुक्त वाहन बोलेरो लाइफ स्टाइल जब्त कर कड़ी पूछताछ की। इस दौरान आरोपी के सहयोगी मेहरा राम उर्फ महेश पुत्र जेहाराम निवासी सिंगोडिया, जेहाराम उर्फ जसराज पुत्र मोटाराम निवासी साइयों का तला बाटाडू,व गोवर्धन राम पुत्र घमडाराम निवासी कोलू को गिडा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।