खरगोन जिले मे भगवानपुरा जनपद के ग्राम कान्या पानी और जूनापानी के ग्रामीण मंगलवाल को नल, जल ओर सड़क निर्माण जैसी मूलभूत सुविधा की मांग लेकर कलेक्टरेट पहुचे। यहां कलेक्टर से मुलाकात कर ग्रामीणों ने बताया कि जिस खारक बाँध से खरगोन के लोगो की प्यास बुझाई जा रही है। उसी बांध से महज 2किमी की दूरी पर बसे उनके गांव में आज तक पानी नही पहुचा। आसपास के गावो में नलजल योजना से घरों तक पानी पहुच रहा है जबकि उनके गांव के लोग बांध से बर्तनों के सहारे पैदल या बैलगाड़ी से पानी लाने को मजबूर है। इसके अलावा धुलकोट पंचायत से 12 किमी की दूरी होकर गाँव का पहुच मार्ग बेहद जर्जर है। हालात यह है कि बीमार या गर्भवती महिलाओ को बैलगाड़ी से 3 किमी दूर लाना पड़ता है। इसके बाद एम्बुलेंस या अन्य वाहन से अस्पतालों तक पहुचाया जाता है। ग्रामीण भंगी डुडवे ने कलेक्टर को बताया कि बारीश में रास्ता खराब होने के कारण 3 गर्भवती महिलाओं की समय पर अस्पताल नही पहुचने से मौत हो चुकी है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद आश्वस्त किया कि वे सम्बंधित विभागों की टीम निरीक्षण के लिये भेजेंगी। जल्द समस्या के निराकरण का प्रयास करेंगे।
अजय जैन की खास खबर