घरौंडा 23 फरवरी (जयबीर राणा थंबड़)विश्व क्षत्रिय परिषद के द्वारा कंवर नवदीप राणा को संगठन का राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाया गया है कंवर नवदीप राणा ने इसके लिए विश्व क्षत्रिय परिषद महासभा के संस्थापक सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि संगठन की नीतियों को मीडिया के माध्यम से क्षत्रिय समाज तक पहुंचाने के दायित्वों का निर्वहन पूर्ण रूप और आस्था सच्ची निष्ठा के साथ करूंगा उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज ने सदैव ही देश और समाज में सर्जन का काम किया है इसको दृष्टिगत रखते हुए महासभा के मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा। हरियाणा मीडिया प्रभारी के मनोनयन की जानकारी देते हुए परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट पदम सिंह चौहान ने कहा कि विश्व में क्षत्रिय परिषद पूरी दुनिया में क्षत्रिय समाज को सशक्त करना क्षत्रिय परिषद का मिशन है क्षत्रिय समाज के विकास सामाजिक एकता के लिए काम करने के साथ समाज को दहेज प्रथा व नशाखोरी जैसी बुराइयों से मुक्त करने की दिशा में महासभा द्वारा काम किया जा रहा है पदम सिंह ने कहा कि विशेष रूप से क्षत्रिय समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा और रोजगार में सहयोग के लिए प्रयास जारी है भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है परिषद के संस्थापक सैंथिल पौन सामी के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरि सिंह चौहान ने कहा कि विश्व क्षत्रिय परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षत्रिय समाज को एकजुट और संगठित करने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बहरहाल विश्व क्षत्रिय परिषद देश के नॉर्थ और साउथ क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और समाज के आधिकारिक तौर पर लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है भविष्य में पूरे देश में संगठन को मजबूत करने के साथ विश्व में भी क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए काम किया जाएगा।
कंवर नवदीप राणा बने राष्ट्रीय संगठन मंत्री