नहीं खुलते हैं आंगनवाड़ी केंद्र।
नहीं खुलते हैं आंगनवाड़ी केंद्र।          
       
 रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।                               ।                    परियोजना रघुनाथ नगर जो कि अपने आप में लगता है कि यह परियोजना रघुनाथ नगर मैं होगा अगर कहां जाए दिया तले अंधेरा तो सही होगा परियोजना रघुनाथ नगर आफिस के 800 से 900 मीटर की दूरी पर के आंगनबाड़ी केंद्र सप्ताह में एक या 2 दिन छोड़कर बाकी दिन बंद रहता है रघुनाथ नगर सेक्टर जिसके परियोजना प्रभारी कमला मरावी है और रघुनाथ नगर सेक्टर के प्रभारी भी कमला मरावी है रघुनाथ नगर के आंगनबाड़ी केंद्र फर्स्ट और रघुनाथ नगर आंगनवाड़ी केंद्र बीच पारा सेकंड जो कि हमेशा से ही सप्ताह में 1 दिन खुलते हैं बाकी दिन बंद रहते हैं इसके बारे में जब परियोजना अधिकारी महेश मरकाम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी मैं कमला मरावी से बात करता हूं अगर यह बात सही है तो इन आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यवाही होगी