आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन।
बैतूल। कैलाश पाटील
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ जिला बैतूल अतिथि शिक्षकों की लंबित मांग नियमितीकरण को लेकर 12 फरवरी को जिले के प्रवास पर आ रहे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौपेगे। अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केसी पवार ने बताया कि अतिथि शिक्षक विगत 14 वर्षों से अल्प मानदेय में शासकीय शालाओं में कार्य कर रहे हैं। इन 14 वर्षों के भीतर अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांग मनवाने के लिए कई बार आवेदन निवेदन ज्ञापन तिरंगा रैली भूख हड़ताल आमरण अनशन आदि किए परंतु आज दिनांक तक अतिथि शिक्षकों की मांगों का निराकरण नहीं हो पाया है इसलिए जिले के प्रवास पर आ रहे माननीय मुख्यमंत्री महोदय को समस्त बैतूल जिले के अतिथि शिक्षक एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों के बारे में अवगत कराएंगे। अतिथि शिक्षकों की 1 सूत्री मांग है अतिथि शिक्षकों की गुरुजी की भांति विभागीय परीक्षा लेकर उन्हें नियमित किया जाए आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद जागरे ने जिले के सभी अतिथि शिक्षक भाइयों एवं बहनों से 12 फरवरी को बैतूल आने का आग्रह किया है ताकि अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से स्पष्ट जवाब मांगा जाए। माननीय मुख्यमंत्री यदि अतिथि शिक्षकों को नियमित करना चाहते हैं तो हां कीजिए या एकदम स्पष्ट मना कर दीजिए ताकि अतिथि शिक्षक अपना कोई दूसरा व्यवसाय चालू कर सके और अपना जीवन यापन कर सके।