शहर को साफ स्वच्छ रखने वाले एम.एस.रघुवशी अनुविभागीय अधिकारी
शहर को साफ स्वच्छ रखने वाले एम.एस.रघुवशी अनुविभागीय अधिकारी इटारसी शहर को साफ स्वच्छ रखने का दृढ़ संकल्पित एम.एस.रघुवशी एसडीएम महोदय जी से आज गौडी मौहल्ला वार्ड 4 के अनेक युवाओं ने दूरभाष पर निवेदन किया की सैकड़ों वर्ष पुरानी खेड़ापति माता मंदिर श्रद्धालुओं का हमेशा से आस्था का केंद्र ऐसी मान्यता है कि वैवाहिक जीवन की शुरुआत यहां पर माता जी की पूजा अर्चना आशीर्वाद से लेकर दूल्हा-दुल्हन करते हैं। यहां पर स्थित नाले में गंदगी का बना रहता है इस शिकायत पर ध्यान रखते हुए एम.एस.रघुवशी एसडीएम महोदय स्वयं स्थल निरीक्षण करने आए एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल साफ सफाई करने का आदेश निर्देशित किया।इस अवसर पर अवध पाण्डेय अनूप गांचले गौडी मोहल्ला के अनेक युवको के साथ उपस्थित रहे ।