*सख्त हिदायत : 7 दिवस में साफ़ सफाई व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन लाएं, लापरवाही पर होगी कार्यवाही*
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार सुबह इटारसी शहर पहुंचकर यहां साफ सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के निर्धारित स्वच्छता के मापदंडों के अलावा नियमित साफ-सफाई कार्य का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सीएमओ नगर पालिका इटारसी को निर्देश दिए कि सात दिवस के भीतर शहर की साफ सफाई कार्य में आमूल चूल परिवर्तन लाएं। नगर पालिका के सफाई कर्मी निर्धारित स्थल पर समय पर सफाई के लिए पहुंचे। प्रभावी रूप से रात्रिकालीन सफाई की जाए। कलेक्टर ने नगर पालिका प्रशासक एवं एसडीएम इटारसी श्री मदन रघुवंशी को प्रतिदिन शहर में साफ सफाई कार्य की सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करें एवं बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि वे 7 दिन बाद फिर से इटारसी में फिर से साफ सफाई कार्य का निरीक्षण करेंगे।
*नगर पालिका सुपरवाइजर के 1 माह के वेतन रोकने के निर्देश*
कलेक्टर श्री सिंह ने शहर के विभिन्न स्थानों के निरीक्षण के दौरान बड़े नाले नालियों की व्यवस्थित सफाई नहीं पाई जाने, सफाई कर्मियों के समय पर न पहुंचने एवं गीले एवं सूखे कचरे का निपटान नहीं पाए जाने पर नगर पालिका सुपरवाइजर की 1 माह के वेतन रोकने के निर्देश सीएमओ नगरपालिका इटारसी को दिए।
*इन स्थानों का किया निरीक्षण*
कलेक्टर श्री सिंह ने इटारसी शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। उन्होंने पुरानी इटारसी पिंक सिटी के पास नाला , पुरानी इटारसी वार्ड न 5, जय स्तंभ चौराहा ,चिकमगलूर चौराहा, सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया । उन्होंने भ्रमण के दौरान सब्जी मंडी,बाजार का बस स्टैंड, शौचालय ,बस स्टैंड प्रांगण , न्यास में ओझा बस्ती में भी सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने जिलावानी ट्रेंचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया और 7 दिवस के अंदर सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।
*ये रहे उपस्थित*
निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी श्री मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेस्वरी पटले , नायब तहसीलदार श्री विनय प्रकाश ठाकुर, ,स्वच्छता अधिकारी आर के तिवारी मौजूद थे।