सारनी। कैलाश पाटील
7 फरवरी को पिताजी स्वर्गीय श्री नत्थू सोनी की जन्मजयंती पर सोनी परिवार ने सारनी के वृद्धा आश्रम में पहुंचकर बुजूर्गो को फल बांटकर उनका आशीर्वाद लिया। प्रवीन सोनी ने बताया कि लगातार दुसरे वर्ष भी वृद्धाश्रम में फल वितरित कर पिताजी की जन्मजयंती मनाई गई। पिछले वर्ष भी पिता की जन्मजयंती के अवसर पर सेवा सप्ताह मनाया गया था जिसमे गरीब बस्ती में जाकर भोजन बाटना, मजदूर वर्ग को मास्क बाटना, नगर पालिका के फ्रंट लाईन कर्मचारी एवं ग्राम कोटवार तथा पुलिस कर्मियो को मास्क, सेनेटाइजर बाटना, गौ माता के लिए चिन्हित विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकी रखवाई गई थी, इस वर्ष पिताजी की जन्मजयंती उनके पोते एवं नातिनो के द्वारा वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को फल वितरित कर मनाई गई जिसमे पुत्र राकेश, मुकेश, राजा, प्रवीन पोते प्रेम सोनी, गौरांश सोनी नातिन अदिति, निहीरा, पीहू, जयश्री ने फल वितरित कर बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अरविंद सोनी, राहुल कापसे, नीरज पटने, गजेन्द्र वागद्रे,दीपू सोनी, जीत खातरकर उपस्थित रहे।