एके टेक्निकल के शिक्षक द्वारा छात्र को दी जान से मारने की धमकी।
एके टेक्निकल के शिक्षक द्वारा छात्र को दी जान से मारने की धमकी। । रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट। । रघुनाथ नगर मैं एके टेक्निकल कंप्यूटर एजुकेशन जो कि एक प्राइवेट संस्था है इस संस्था में कंप्यूटर एजुकेशन की पढ़ाई होती है जहां 32 बच्चों ने अपना एडमिशन करवाया इस संस्था में 2 महीने की पढ़ाई करवाने के बाद वहां के शिक्षकों द्वारा अपनी संस्था को बंद करके नदारद हो गए एके टेक्निकल एजुकेशन संस्था जो कि पिछले 3 महीनों से बंद पड़ा है वहां के छात्रों द्वारा इस संस्था पर लापरवाही बरतने एवं भविष्य के साथ खिलवाड़ कर 1 साल का कैरियर बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए रघुनाथ नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई