163 मरीज स्वस्थ्य
जिला स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 10 फरवरी गुरुवार को जिले में कोरोना के 74 पाॅजीटिव मरीज पाये गये है । आज 74 कोविड पाॅजीटिव मरीजों में इटारसी मे 5, होशंगाबाद में 12, डोलरिया ब्लॉक में 10, केसला ब्लॉक में 3, बाबई ब्लॉक में 9, पिपरिया ब्लॉक में 6, बनखेड़ी ब्लॉक में 13, सोहागपुर में 3 और सिवनीमालवा में 13 हैं ।आज कुल 163 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं, आज तक जिले में कुल कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या 603 हो गई है। जिला अस्पताल होशंगाबाद में 1, इटारसी अस्पताल में 1,और जिले से बाहर की संस्थाओं में 1 तथा शेष 600 होमआइसोलेशन में है।
आज कोविड जांच हेतु 884 सेम्पल भेजे गए हैं।