दुलारा गांव के पास कोयले के अवैध उत्खनन के लिए खोदे 7 गड्ढों को प्रशासन ने जेसीबी से भरा।
बैतूल। चोपना थानाक्षेत्र के दुलारा में हो रहे कोयला उत्खनन पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर अमनबीर सिंह इस अवैध कारोबार को लेकर बेहद सख्त है। बुधवार को भी प्रशासन की टीम ने दुलारा गांव में अवैध खनन के लिए खोदे गए 7 गड्डो को जेसीबी की मदद से बंद किया। राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग में संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दुलारा गांव में कोयले की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। प्रशासनिक टीम ने बुधवार को यहां पहुंच कर अवैध कोयला खनन के लिए खोदे गए 7 गड्ढों को जेसीबी मशीन की मदद से बंद कराया। शाहपुर एसडीएम श्री अनिल सोनी ने बताया कि कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह के निर्देश पर दुलारा गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध कोयला खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार की कार्यवाही में नायब तहसीलदार, खनिज निरीक्षक एवं चोपना थाना प्रभारी के साथ टीम को भेजा गया था। इससे पूर्व भी प्रशासनिक टीम ने तीन बार अवैध उत्खनन के लिए खोदे गए गड्ढों को पूरा था। श्री सोनी ने बताया कोयला उत्खनन करने वालो की लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही गड्ढों को भी भरने की कार्रवाई सतत की जा रही है। उन्होंने कहा खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम कोयला का अवैध कारोबार करने वालों का पता लगा रही है।