253विधानसभा चायल बीएसपी के प्रत्याशी अतुल द्विवेदी ने रोड शो में दिखा जनता का जनसैलाब

 कौशांबी

253विधानसभा चायल  बीएसपी के प्रत्याशी अतुल द्विवेदी ने रोड शो में दिखा जनता का जनसैलाब 



 विशाल रोड शो जन संदेश यात्रा में स्टार प्रचारक निर्भया कांड के दोषियों को सजा दिलाने वाली अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय बहन जी की चहेती बहुजन समाज पार्टी की नेत्री आदरणीय सीमा समृद्धि कुशवाहा जी एवं पूर्व विधायक दयाराम पासी जी, राजू गौतम जी, जिला अध्यक्ष संतोष गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र गौतम जी, पूर्व अध्यक्ष आमिर काजी जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू पासी, एवं समस्त सम्मानित कार्यकर्ता एवं हजारों समर्थक के साथ अपने  विधानसभा चायल में जगह जगह पर सम्मानित देवतुल्य जनता ने जोरदार स्वागत किया एवं अपार स्नेह समर्थन एवं आशीर्वाद दिया 

एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट