ट्रेक्टरो एवं ट्रालियों को कंपनियों मे अटैच करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा जिनके कब्जे से 18 लाख रुपये के 12 ट्रैक्टर व 05 ट्रालियों जप्त की गई*

ट्रेक्टरो एवं ट्रालियों को कंपनियों मे अटैच करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा जिनके कब्जे से 18 लाख रुपये के 12 ट्रैक्टर व 05 ट्रालियों जप्त की गई* 


बता दे बड़ी कम्पनियों में वाहन अटैच करके मोटा मुनाफा कमाने की लालच में किसानों और वाहन मालिकों से ट्रेक्टर, ट्रालियां हड़पने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है। 

यह शातिर गिरोह मालिक को बताए बिना वाहनो को गिरवी रखकर राशि हड़प लेते थे। 

इस दौरान पुलिस ने बताया की गिरोह ने बेड़िया क्षेत्र से 12 ट्रेक्टर, ट्रालियां किसी कम्पनी में अटैच कर  18,000/- रुपय से 25,000/- प्रतिमाह की दर से दिलाने का लालच देकर वाहन मालिको को चपत लगाई थी।

उक्त मामले को गंभीरत से लेकर फरियादी महेश कि रिपोर्ट पर पर पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में लिया जबकि गिरोह के तीन साथी फरार बताये जा रहे है।