कहा- बराड़ा के विकास के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध
बराड़ा, (चन्दन न्यूज़)। हरियाणा के नवनियुक्त शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बराड़ा नगरपालिका के उन्नति एवं विकास के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
बराड़ा नगरपालिका चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने गत दिनों हरियाणा के नवनियुक्त शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से चंडीगढ़ कार्यालय में भेंटकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रिचा पाहवा ने बराड़ा नगरपालिका द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और आगामी योजनाओं के लिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री से विचार विमर्श किया। उन्होंने बराड़ा के चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास के लिए 5 करोड़ अनुदान दिये जाने की मांग भी की।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने चेयरपर्सन रिचा पाहवा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज देश का युवा अपने देश और समाज के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी राजनीति को समाजसेवा का आधार बनाकर देश की उन्नति में अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को और गति प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार अपनी हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि आज देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है जिनकी बदौलत आज विश्व स्तर पर भारत का नाम बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ लिया जाता है और इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व में हरियाणा राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा की हम सबका दायित्व है कि हम देश और प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान दें।
चेयरपर्सन श्रीमती रिचा पाहवा ने कहा कि नगर पालिका बराड़ा प्रदेश स्तर पर तीव्रता से विकासशील नगरपालिकाओं की श्रेणी में पहुंच रही है और अपने हर नागरिक को जनसुविधाएं पहुंचाना नगरपालिका बराड़ा का एकमात्र लक्ष्य है, जिसके लिए बिना किसी भेदभाव के समानरूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।