पटवारी संघ देवेन्द्रनगर ने जियोफेंस गिरदारी के संबध में सौपा ज्ञापन

 पटवारी संघ देवेन्द्रनगर ने जियोफेंस गिरदारी के संबध में सौपा ज्ञापन


तहसीलदार देवेन्द्रनगर के माध्यम मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

देवेन्द्रनगर -मध्यप्रदेश शासन के राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारियों द्वारा मध्यप्रदेश की जियोफं्रेस निति गिरदावरी के विरोध में तहसीलदार प्रतिनिधि राजस्व निरीक्षक इन्द्र कुमार गौेतम ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होने कहा की यदि यह प्रक्रिया सरल नही की गई या इसको बंद नही किया गया तो समस्त पटवारी संघ तीन दिवस के अन्दर सामूहिक अवकाश में रहेगा जैसा की ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है एवं चेतावनी दी अगर मॉगे पूरी नही हुई तो सभी अनिश्चित कालीन अवकाश में जायेगे।ज्ञापन सौपने वालो में पटवारी बृजेन्द्र मदेले,रामप्रकाश शर्मा,राजाभेया सिंह ,राममिलन प्रजापति राजेश अग्रवाल,शिवधनी सुखलाल सिंह दीपक सिंह ठाकुर फेरन सिंह यादव, रैदास अटल वर्मा ,विनय सिंह शिल्पी बाजपेई कनुप्रिया चौबे रामनिरंजन रैदास  रामनरेश वर्मा रामनरेश सिंह रामधन अहिरवार स्वप्रिन्ल खरे दिव्या कुशवाहा रीना मिश्रा शुभम चौरासिया,शीला प्रजापति,संदीप मिश्रा रामकिशोर पुरी पवन गर्ग सहित सभी पटवारी उपस्थित रहें ।