पंचों से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड, मृतक के पास मिला सुसाइड नोट, परिजन बोले- परिवार को समाज से बाहर कर रखा है,
*पंचों से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड, मृतक के पास मिला सुसाइड नोट, परिजन बोले- परिवार को समाज से बाहर कर रखा है।

जातीय पंचों से आहत होकर बाबुलाल मेघवाल ने टांके में कूदकर की आत्महत्या

समाज से बहिष्कृत करने  व हर्जाना राशि मागने का मामला 

मृतक के पास मिला सुसाइड नोट सुसाइड नोट में कथित पंच गणेशाराम व अन्य द्वारा तंग परेशान करने का आरोप



बाड़मेर राजस्थान से मीना शर्मा की रिपोर्ट 

 _बाड़मेर, जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के कंकोलगढ़ खोखसर गांव में व्यक्ति ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में गुणेशाराम सहित पंचों द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी है। परिजनों ने समाज के 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने बताया कि समाज के लोगों ने मृतक के परिवार को हुक्का पानी बंद कर दिया था।_

_पुलिस को दी रिपोर्ट के मुताबिक खोखसर कंकोलगढ़ निवासी बाबूराम ने सोमवार को अपने घर से कुछ ही दूरी पर टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। काफी देर तक नहीं आने पर परिजनों ने ढूंढा तो बाबूराम का शव टांके में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को परिजनों ने समाज के 9 लोगों पर बीते 10 सालों से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।_

_रिपोर्ट के अनुसार 10 साल पहले भांजे की सगाई मृतक बाबूराम ने करवाई थी, जो कुछ समय बाद टूट गई। इसके बाद से समाज के लोगों ने बाबूराम के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। समाज के किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाते है और न समाज के लोगों को घर पर आने देते हैं। पंचों ने सुसाइड से एक दिन पहले बाबूराम को सामाजिक कार्यक्रम में बुलाया और माफी मांगने व 2 लाख रुपए का दंड भरने को कहा था। रिपोर्ट के अनुसार पंचों से परेशान होकर बाबूराम ने सुसाइड किया है।_

_डीएसपी जग्गुराम ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों से समझाइश कर रहे हैं। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट मारवाड़ी में लिखा हुआ है।_