युवा रोजगार देने वाले बनेंगे : प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह
कठिन परिश्रम से ही मिलती है सफलता
निरंतर उपलब्ध होंगे युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर
युवा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में उतारें
प्रदेश में 5:25 लाख युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा गया
जिले के 4875 युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए स्वीकृति पत्रक एवं राशि का किया गया वितरण
खनिज साधन एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार निरंतर युवाओं को रोजगार/ स्वरोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध करा रही हैं। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह बुधवार को नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में विगत दो माह में 5:25 लाख लोगों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा गया हैं। स्वामी विवेकानंद जी की 159 वी जयंती पर पुरे प्रदेश में रोजगार / स्वरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। स्वरोजगार सम्मेलन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं से आज युवाओं को लाभान्वित किया गया है, जिससे युवा न केवल अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार देने वाले बनेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र एवं राशि का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में मां नर्मदा को अर्पित फूलों से बनी सुगंधित एवं प्रीमियम क्वालिटी की अगरबत्ती का विमोचन भी किया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा दैनिक नवदुनिया समाचार पत्र के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं कन्या पूजन से किया गया। मंच का संचालन प्राध्यापक नर्मदा महाविद्यालय श्रीमती हंसा व्यास ने किया।कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को देखा और सुना गया।
स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा, श्री दर्शन सिंह चौधरी , कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह, कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रत्येक माह आयोजित होंगे रोजगार मेले
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि निरंतर जिला, ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरक वाक्य "उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य को प्राप्त न कर लो" से युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से ही हर क्षेत्र में सफलता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज स्वरोजगार रोजगार दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना , मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप, स्टार्टअप , शहरी ग्रामीण आजीविका मिशन आदि स्वरोजगार मूलक योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
होशंगाबाद में रोजगार की अपार संभावनाएं
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि होशंगाबाद प्रदेश का उन्नतशील जिला है। यहां प्राथमिक , द्वितीयक एवं तृतीय क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। जिले के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में उतारे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने जिले के गौरव हॉकी के खिलाड़ी श्री विवेक सागर के संघर्ष से सफलता तक के सफर का उदाहरण देकर युवाओं को प्रेरित किया।
रोजगार के लिए वर्क ओरिएंटेड माइंडसेट लाया गया
सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कार्य संभालते ही रोजगार के लिए शिक्षा नीति, एजुकेशन सिस्टम एवं अन्य नीतियों में आमूलचूल परिवर्तन किए। लंबे समय तक रोजगार सर्जन के लिए वर्क ओरिएंटेड माइंड सेट लाया गया। जिसका परिणाम रहा कि स्टैंड अप , स्टार्टअप , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी अनेक स्वरोजगार मूलक योजनाओं के माध्यम से युवाओं को ना केवल रोजगार मिला है बल्कि वे रोजगार देने वाले बने हैं। उन्होंने स्वरोजगार सम्मेलन के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आपका रोजगार आपके द्वार
विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निरंतर रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। युवा आपका रोजगार आपके द्वार के तहत स्व रोजगार योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। विधायक श्री विजयपाल सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जन्म दिवस के अवसर पर आज जिले के लगभग 5000 युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए राशि का वितरण किया गया है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं उनके कौशल उन्नयन के लिए कृत संकल्पित है। विधायक सिवनी मालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा ने स्वरोजगार दिवस पर लाभांवित हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही अन्य लोगों से भी अपनी सफलता के अनुभव साझा करें और उन्हें प्रेरित करें।
निरंतर आयोजित होंगे रोजगार मेले
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसके तहत आज जिले के कुल 4875 हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृति पत्र एवं राशि का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में निरंतर प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन कर हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने विभिन्न विभागों, बैंकिंग संस्थाओं के स्टॉल का किया अवलोकन
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ स्वरोजगार मेले में विभिन्न विभागों, बैंकिंग संस्थाओं इत्यादि के स्टॉल का अवलोकन किया। जहाँ युवा वर्ग को रोजगार योजनाओं, स्व-रोजगार की संभावनाएँ, बैंकिंग सुविधाओं आदि की जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना के तहत स्व सहायता समूह की महिला केसला की सरिता ठाकरे एवं सिवनी मालवा की गीता यादव को एंबुलेंस वाहन की चाबी सौंपी और वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि , मत्स्य , पशुपालन, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, कौशल प्रशिक्षण एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि द्वारा स्टॉल लगाए गए।